Uttar Pradesh

बिहार के लोगों को सुशासन और पारदर्शी नेतृत्व स्वीकार: केशव प्रसाद मौर्य

केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और बिहार के सह चुनाव प्रभारी केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बिहार के लोगों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सुशासन, विकास और पारदर्शी नेतृत्व ही स्वीकार है।

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर बिहार चुनाव के रूझानों पर प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि राजद–कांग्रेस एंड कंपनी का मॉडल सिर्फ धोखा है। मतगणना के रुझान से साफ है कि बिहार की जनता का रूख स्पष्ट हुआ है। न जंगलराज, न कट्टाराज, न गुंडाराज, न तुष्टिकरण, न परिवारवाद, न घोटाला, न भ्रष्टाचार, न अहंकार और न ही जातिवाद।

————–

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन