Uttar Pradesh

बंगाल के लोग भाजपा से सावधान रहें : सपा अध्यक्ष

सांसद अखिलेश यादव

लखनऊ, 27 जून (Udaipur Kiran) । समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष एवं सांसद अखिलेश यादव ने लखनऊ में पूर्व विधायक के कार्यक्रम से निकलने के बाद पत्रकारों से वार्ता की। सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि मैं बंगाल के लोगों से कहना चाहूंगा कि भाजपा से बहुत सावधान रहिए। कोई भी घटना होगी, अगर ममता बनर्जी निष्पक्ष भी कार्रवाई करना चाहेंगी तो उससे भाजपा के लोग राजनीतिक लाभ लेने के लिए साजिश करेंगे।

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि यूपी में तो आये दिन बलात्कार हो रहा है। महिलाओं की छेड़खानी में सबसे आगे उत्तर प्रदेश है। सरकार कानून व्यवस्था के अलावा सब पर ध्यान दे रही है। यादव कथावाचक वाली घटना पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पीछे के दरवाजे से कुछ भी कर सकती है। आज प्रदेश में जातीय संघर्ष वह लोग कराना चाहते हैं जो भगवानों को भी अपनी जाति से जोड़ते हैं। उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि भाजपा के लोग हर क्षेत्र में स्लीपर सेल की तरह काम कर रहे हैं। लोगों को सावधान रहकर अपने कार्य को करना चाहिए।

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top