Uttar Pradesh

मुंबई से घर लौटते समय लापता हुए बामी गांव के व्यक्ति, 12 दिन से सुराग नहीं

 (Udaipur Kiran)

मीरजापुर, 12 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । लालगंज थाना क्षेत्र के बामी गांव निवासी 57 वर्षीय बालराज यादव 30 अगस्त को मुम्बई से घर आने के लिए निकले थे, लेकिन रास्ते में ही लापता हो गए। बारह दिन गुजर जाने के बाद भी उनका कोई पता नहीं चल सका है। मोबाइल फोन भी बंद होने से स्वजन किसी अनहोनी की आशंका से परेशान हैं।

परिजन के मुताबिक, 30 अगस्त को बालराज ने मुम्बई से घर लौटते समय मोबाइल से स्वजन से बातचीत भी की थी। इसके बाद से उनसे सम्पर्क नहीं हो सका। लगातार इंतजार और तलाश के बाद भी जब कोई जानकारी नहीं मिली तो परिवार ने पुलिस की शरण ली।

शुक्रवार को परिजन पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा से मिले और प्रार्थना पत्र देकर मोबाइल को सर्विलांस पर लगवाने तथा बालराज का पता लगाने की गुहार लगाई। उनका कहना है कि अब तक कोई सुराग न मिलने से उनकी चिंता और बढ़ गई है।

पुलिस ने मामले की जांच कर शीघ्र ही आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया है। वहीं गांव में भी इस घटना को लेकर चिंता का माहौल है।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top