
हरिद्वार, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । निगम पार्षद मनीष बॉलर की गिरफ्तारी के विरोध में बाल्मीकि समाज के लोगों ने निगम कार्यालय रूड़की के बाहर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। इस दौरान कूड़ा वाहनों के चक्के जाम रहे। पुलिस एवं अन्य अधिकारियों ने उन्हें समझाकर शांत किया।
वहीं पार्षद की गिरफ्तारी से गुस्साए वाल्मीकि समाज के लोग सुबह से ही निगम कार्यालय के बाहर एकत्र होना शुरू हो गए। इतना ही नहीं निगम के सफाई कर्मियों ने गाडि़यों के चक्के जाम कर शहर की सफाई व्यवस्था भी ठप रखी। करीब डेढ़ घंटे तक प्रदर्शन किया गया। इस दौरान रास्ते से आवागमन भी पूरी तरह बाधित रहा।
प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप था कि इस प्रकार एक जनप्रतिनिधि के खिलाफ की गई कार्रवाई ठीक नहीं है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने उन्हें समझाया और शांत किया।
उल्लेखनीय है कि नगर निगम वार्ड नंबर 38 के पाषर्द मनीष बॉलर को बुधवार रात एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि पार्षद ने कुख्यात प्रवीण बाल्मीकि के साथ मिलकर अपने गिरोह के साथ जमीनों के फर्जी दस्तावेज तैयार किए और फिर जमीनों को बेच दिया। आरोप है कि अपनी आवाज उठाने पर पीडि़तों को जान से मारने की धमकी भी दी गई
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
