नाहन, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विकास खंड राजगढ की ग्राम पंचायत रानाघाट, कोठिया जाजर, कोटि पधोग, नेहरपाब, जदोल टपरोली, छोगटाली, टिक्कर और सेर जगास की निर्वाचक नामावली की तैयारी के दौरान कुछ मतदाताओं के नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज करने से छुट गए हैं, जिन्हें उक्त ग्राम पंचायत की मतदाता सूचियों में शामिल किया जाना है।
इसी तरह विकास खंड पच्छाद की ग्राम पंचायत टिक्करी कुठार की निर्वाचक नामावली की तैयारी के दौरान 23 मतदाता वार्ड नम्बर-1 के स्थान पर वार्ड नम्बर-2 में शामिल किए गए है, जिन्हें वार्ड नम्बर-2 से वार्ड नम्बर-1 में शामिल किया जाना है।
उन्होंने बताया कि 03 नवम्बर, 2025 को उपायुक्त कार्यालय में सांय 3.30 बजे छुट गए मतदाताओं के नाम निर्वाचक नामावली सूची में दर्ज करने और 23 मतदाताओं को वार्ड नम्बर-1 में शामिल करने पर विचार किया जाएगा। यदि किसी मतदाता को इस संबन्ध में आपत्ति हो तो वह विचार किये जाने के समय अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकता है।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर