
रांची, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजधानी रांची और आसपास के इलाकों में गुरुवार को सुबह से ही रिमझिम बारिश दर्ज की गई। हल्की बारिश होने से लोगों को अपनी दिनचर्या में परेशानी हुई, जबकि स्कूली बच्चों को स्कूल जाने में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। इधर, मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। हालांकि मौसम विभाग ने अगस्त माह के पहले हफ्ते में भारी बारिश नहीं होने की बात कही है।
विभाग ने एक अगस्त को राज्य के उत्तरी और मध्यवर्ती जिलों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की आशंका व्यक्त की है। विभाग ने इन इलाकों के कुछ हिस्सों में आकाशीय बिजली गिरने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की चेतावनी दी है। इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में सबसे अधिक बारिश धनबाद जिले के भाव नागपुर में 62.1 मिलीमीटर दर्ज की गई।
गुरुवार को रांची में अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री, जमशेदपुर में 30.9 डाल्टनगंज में 30.8, बोकारो में 31.1 और चाईबासा में तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
