
उत्तरकाशी, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । तहसील भटवाडी़ के टकनौर क्षेत्र में भालू के आंतक से ग्रामीण दहशत में हैं। शनिवार को भटवाडी़ के अंतर्गत सालंग की आठ बजे सुबह तीन महिलाएं खेत में जा रही थी तभी अचानक भालू ने एक महिला पर जानलेवा हमला कर घायल किया । जिसे 108 एंबुलेंस में आनी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डाक्टरों ने महिला की हालत स्थिर बताई गई है।
जानकारी के अनुसार भटवाडी़ ब्लॉक के सालंग गांव की कैलाशी देवी (48) पत्नी बचेंद्र सिंह सुबह करीब साढ़े आठ बजे जब तीन महिलाएं साथियों के साथ अपने खेत में काम कर रही थी, तभी घात लगाकर बैठे भालू ने महिला पर जानलेवा हमला बोल दिया और उसे बुरी तर जख्मी कर डाला। महिला के चीखने चिल्लाने पर भालू भागा। ग्रामीणों ने तुरंत एंबुलेंस को फोन करके बुलाया गया और जिला अस्पताल उत्तरकाशी में भर्ती कराया। महिला की हालत काफी नाजुक और खून से लथपथ थी।
वरिष्ठ सर्जन डॉ.के पी सिंह ने बताया कि महिला के सिर पर काफी घाव हैं, जिनमें टांके लगाए गए हैं। फिलहाल खतरे से बाहर है।
ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि जंगली जानवरों खास कर भालुओं को पकड़ा जाए। इस मौके पर पूर्व विधायक ने कहा कि वे शीघ्र ही वन मंत्री सुबोध उनियाल से वार्ता करेंगे और मांग करेंगे कि वन विभाग लगातार गश्त कर क्षेत्र में सुरक्षा की ठोस व्यवस्था बनाए।
उन्होंने आश्वस्त किया कि बढ़ती घटनाओं को देखते हुए भालुओं के आतंक पर नियंत्रण हेतु ठोस निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार भी इस दिशा में प्रयासरत है और यदि घटनाएँ लगातार बढ़ती हैं तो ऐसे भालुओं को आदमखोर घोषित कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल
