Jammu & Kashmir

उधमपुर के सुभाष नगर वार्ड-1 में टूटी सीवरेज लाइन से लोगों को भारी परेशानी

जम्मू, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उधमपुर की वार्ड नंबर 1 सुभाष नगर में सीवरेज पाइपलाइन टूट जाने से स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गली-मोहल्लों में गंदा पानी भर जाने से लोगों का निकलना-दाखिल होना मुश्किल हो गया है और बदबू से माहौल दूषित हो रहा है।

वार्ड नंबर 1 की पूर्व पार्षद प्रीति खजुरिया ने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार विभागीय अधिकारियों को सूचित किया गया लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारी शिकायतों को नजरअंदाज कर रहे हैं और खुले तौर पर कह रहे हैं कि जहां शिकायत करनी है कर लीजिए, हमें कोई डर नहीं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप कर पाइपलाइन की मरम्मत करवाने की मांग की है ताकि क्षेत्रवासियों को राहत मिल सके।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top