HimachalPradesh

मंदिर जा रहे लोग दो लोग खड्ड में बहे, एक का शव बरामद

सुमा खड्ड से बरामद शव।

मंडी, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । मंडी जिला में साेमवार बीती रात हुई भारी बारिश से भारी तबाही हुई है। इसी कड़ी में मंडी जिला के द्रंग विधानसभा क्षेत्र की पंचायत शिवाबदार की सुमा खड्ड में दो व्यक्ति तेज बहाव में बह गए हैं। ये दोनों व्यक्ति थट्टा स्थित देवता शुकदेव ऋृषि मंदिर में सायर पर्व के अवसर पर पूजा अर्चना करने जा रहे थे। मगर खड्ड पर बनें लकड़ी का पुल पार करते समय दोनों अचानक खड्ड में बह गए।

इस घटना की जानकारी लोगों को मिली तो वे मौके पर पहुंचे तो उन्होंने खड्ड से थोड़ी दूरी पर प्रेम नाम के व्यक्ति का शव बरामद कर लिया गया है। जबकि दूसरे व्यक्ति मनोहर की तलाश जारी है। लापता व्यक्ति मनोहर का बेटा भारतीय सेना में कार्यरत है। वहीं मृतक प्रेम के पिता का पहले ही देहांत हो चुका है और वे अपने पीछे अपनी माता, पत्नी और दो बेटे छोड़ गए हैं। उनका भी एक बेटा भारतीय सेना में कार्यरत है।

इधर, द्रंग के विधायक पूर्ण ठाकुर ने इस हादसे पर दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दोनों मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की तथा शोक संतप्त परिवारों के साथ संवेदना प्रकट करते हुए उनके साथ खड़े हैं। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top