RAJASTHAN

(अपडेट)जयपुर को एक दिन एक घंटा एक साथ स्वच्छ बनाने के लिए रामनिवास बाग में जुटे लोग, किया श्रमदान

सवचछताह््

जयपुर, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत गुरुवार को रामनिवास बाग में वृहद सफाई अभियान चलाया गया। इस अवसर एक दिन एक घंटा एक साथ सफाई अभियान में जयपुर जिला प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल, विधायक गोपाल शर्मा, हेरिटेज निगम महापौर कुसुम यादव, ग्रेटर निगम महापौर सौम्या गुर्जर, जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी, हेरिटेज निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल सहित कई जन प्रतिनिधि और निगम अधिकारियों ने हाथ में झाड़ू थाम सफाई की और आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया।

इस दौरान मंत्री जोगाराम पटेल ने दस स्वच्छता प्रहरियों का सम्मान कर कहा कि ये हमारे स्वच्छता प्रहरी दिन रात शहर को साफ सुथरा रखने का कार्य कर रहे है, इन्हें जयपुरवासी सेल्यूट करते है। अब हम सभी को जयपुर को सफाई में नंबर वन बनाने के लिए जुट जाना चाहिए। अगले स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन आने के लिए जुट जाने का आह्वान किया। इस अवसर पर विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर शुरू स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान से हम सभी को सफाई रखने की प्रेरणा मिली, हमें ये शुरुआत अपने घर, गली, मोहल्लों, वार्डो से करनी है, जो कि पूरे देश में लहर की तरह दौडऩे लग गई है। वहीं, सफाई अभियान के दौरान राम निवास बाग में मंत्री जोगाराम पटेल विधायक, गोपाल शर्मा और महापौर कुसुम यादव ने पौधरोपण भी किया, इस दौरान मंत्री जोगाराम पटेल ने सभी स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। स्वच्छता प्रहरियों के साथ मंत्री जोगाराम पटेल ने की चाय पर चर्चा इस दौरान प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल, विधायक गोपाल शर्मा, महापौर कुसुम यादव ने सभी स्वच्छता प्रहरियों के साथ चाय पर चर्चा की। उनके दैनिक जीवनचर्या के बारे में जाना। वहीं स्वच्छता कर्मियों का हौंसला भी बढ़ाया। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी, हेरिटेज निगम चेयरमैन पवन शर्मा नटराज, रजत विश्नोई, रवि प्रकाश सैनी, मनोज मुद्गल, अतिरिक्त आयुक्त सुरेंद्र यादव सहित अन्य जन प्रतिनिधि और निगम अधिकारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top