
नाहन, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन से सटे 12 गांवों को जोड़ने वाला संपर्क मार्ग बारिश के चलते दलदल और कीचड़ में तब्दील हो गया है। यह सड़क अभी कच्ची है और भारी बरसात के कारण वाहन चलाना तो दूर, पैदल चलना भी बेहद कठिन हो गया है। इससे स्थानीय लोगों, खासकर बुजुर्गों, महिलाओं और स्कूली बच्चों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि हाल ही में एक पूर्व सैनिक की मृत्यु के बाद जब एम्बुलेंस को बुलाया गया, तो सड़क की हालत इतनी खराब थी कि एम्बुलेंस करीब चार घंटे तक फंसी रही। इस घटना ने सड़क की जर्जर स्थिति को और भी उजागर कर दिया है।
इन्हीं समस्याओं को लेकर प्रभावित गांवों के लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त सिरमौर से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द सड़क को पक्का और सुचारु रूप से दुरुस्त करने की मांग की।
ग्राम पंचायत जाबल बाग की प्रधान रेखा सैनी ने बताया कि सड़क की बदहाल हालत के कारण ग्रामीणों को गंभीर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा, हम सभी ग्रामीण आज उपायुक्त से इसलिए मिलने आए हैं ताकि इस सड़क की स्थिति पर प्रशासन ध्यान दे और जल्द समाधान निकाले।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क को शीघ्र पक्का किया जाए ताकि भविष्य में किसी प्रकार की जनहानि या असुविधा से बचा जा सके।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
