जम्मू,, 9 अगस्त (Udaipur Kiran) । कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा निवासी लगभग 15 साल बाद आंतरिक लिंक सड़कों के मकैडमाइजेशन कार्य शुरू होने पर विधायक सज्जाद गनी लोन और लोक निर्माण विभाग का आभार व्यक्त कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों ने कहा कि लंबे समय से लंबित यह कार्य शुरू होने से यात्रियों और दुकानदारों को बड़ी राहत मिली है। साथ ही उन्होंने प्रशासन से हंदवाड़ा उप-जिला में जलभराव रोकने और नागरिक सुविधाओं में सुधार के लिए उचित ड्रेनेज सिस्टम विकसित करने की मांग की है।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
