Uttrakhand

हल्द्वानी में चौफुला-कठघरिया बाईपास पर लोगों ने किया प्रदर्शन

हल्द्वानी, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । काठगोदाम कठघरिया बायपास की जर्जर सड़क अब हादसों को खुला निमंत्रण दे रही है। चौफुला चौराहे से कठघरिया तक नहर कवरिंग एरिया की पूरी सड़क में बड़े—बड़े गड्ढ हो चुके हैं, जिससे स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। इसी को लेकर सोमवार को क्षेत्रवासियों ने चौफुला चौराहे के पास सड़क पर धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया।

उन्होंने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मांग की कि यह गड्डे तुरंत भरे जाएं।प्रदर्शन के दौरान नागरिकों ने चौफुला—कठघरिया मार्ग पर मौजूद इन गड्ढों को “मौत के गड्ढे” करार दिया। प्रदर्शन में शामिल बच्चों ने भी कहा कि स्कूल आते—जाते वक्त उन्हें रोजाना परेशानी का सामना करना पड़ता है। दोपहिया और चौपहिया वाहनों से गुजरते समय हर पल दुर्घटना का खतरा बना रहता है।

धरने में शामिल लोगों का कहना था कि आस—पास के मोहल्लों के नागरिक इस नहर कवरिंग एरिया की सड़क से सबसे ज्यादा परेशान हैं। योजना के दौरान सड़क को एक ओर से खोदकर छोड़ दिया गया है, जिसमें अब बरसाती नाला बहता है। वहीं दूसरी ओर सड़क पर गहरे गड्ढ़े जानलेवा हो रहे हैं।नागरिकों ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के सख्त निर्देशों के बावजूद जिम्मेदार विभाग खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत में नाकाम साबित हो रहे हैं।

प्रदर्शन में बिठौरिया नंबर 2, हरीपुरगांगु, हरिपुरशील सहित कई इलाकों के नागरिक शामिल रहे। प्रदर्शन के बाद नगर आयुक्त को ज्ञापन भी सौंपा गया। इस दौरान मन्नू गोस्वामी, सरिता देवी, तुलसी देवी, पार्वती देवी, बसंती देवी, कलावती देवी, बबीता देवी, अक्षय कुमार, योगेश, प्रेम राम आर्या, अंकित आर्या, कमलेश कुमार, मानव आर्या समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता

Most Popular

To Top