


हरदोई, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) संडीला कोतवाली क्षेत्र के मुरार नगर स्थित छठी मईया जागरण समिति की ओर से बुधवार की रात भक्ति जागरण कार्यक्रम आयाेजित किया गया। भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के जिला अध्यक्ष व छठी मईया समिति के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से आरती व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में समिति के पदाधिकारियों ने अतिथियों को अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन से समाज में एकता और धार्मिक सद्भाव को बढ़ावा मिलता है। इस दौरान कलाकारों ने हिंदी व भोजपुरी भाषा पर छठ से जुड़े एक से बढ़कर एक लोक गीतों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को कार्यक्रम से जोड़े रखा। श्रद्धालु भी छठी मईया के लोक गीतों पर खूब झूमे। मौके पर अमित सिंह, सचिन सिंह, पंकज विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / अंबरीश कुमार सक्सेना