Haryana

गुरुग्राम: त्योहारी सीजन में बाजार आने वाले लोग फ्री पार्किंग में वाहन खड़े करें: राजेश मोहन

गुरुग्राम में त्योहारी सीजन में यातायात व्यवस्था सुचारू करने को लेकर अधिकारियों, कर्मचारियों की बैठक लेते डीसीपी यातायात राजेश मोहन।

-यातायात व्यवस्था सुचारू करने को लेकर डीसीपी यातायात ने ली बैठक

गुरुग्राम, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । त्योहारी सीजन में यातायात को सुचारू रखने को लेकर पुलिस उपायुक्त यातायात ने गुरुवार को अपने अधीनस्थ अधिकारियों व पुलिस कर्मचारियों के साथ बैठक की। उन्होंने बैठक में निर्देश दिए कि हर अधिकारी, कर्मचारी पूरी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी करे। लोगों को यातायात संबंधी किसी तरह की दिक्कत ना आने दें।

पुलिस उपायुक्त यातायात राजेश मोहन की ओर से ट्रैफिक टावर गुरुग्राम में यह बैठक ली गई। त्योहारों के मद्देनजर शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए यातायात पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए। पुलिस उपायुक्त यातायात डॉ. राजेश मोहन ने बैठक में त्योहारों के मद्देनजर शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए मौजूद सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने आमजन से सदर बाजार क्षेत्र में अनावश्यक एवं गलत पार्किंग से बचने की अपील की, ताकि जाम की स्थिति उत्पन्न न हो। आमजन अपनी सुविधा के लिए सदर बाजार के नजदीक चिन्हित नि:शुल्क पार्किंग स्थलों का उपयोग करें। जिनमें सिविल अस्पताल के पास, हरीश बेकरी के पास, गौशाला के पास तथा कमान सराय के अंदर (पुराना थाना शहर के पास) की पार्किंग शामिल हैं। पुलिस उपायुक्त यातायात ने मौजूद सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शहर की यातायात व्यवस्था को सुरक्षित बनाए रखने के लिए यातायात नियमों की उल्लंघना करने वाले वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई की जाए। विशेष रूप से लेन ड्राइविंग का पालन, गलत साइड में वाहन चलाना, नशे की हालत में ड्राइविंग, बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाना, ओवरस्पीडिंग तथा बिना सीट बेल्ट वाहन चलाने जैसे मामलों पर नजर रखी जाएगी। यातायात के इन सभी उल्लंघनों पर सख्ती से प्रवर्तन किया जाएगा। पुलिस उपायुक्त यातायात ने यह भी निर्देश दिए कि नो एंट्री नियमों का उल्लंघन तथा खतरनाक ड्राइविंग पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाए, ताकि त्योहारों के दौरान नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top