Uttar Pradesh

रोटरी प्लैटिनम एवं अग्रवाल समाज के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में लोग हुए लाभान्वित

पदाधिकारीगण

प्रयागराज, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । रोटरी प्लैटिनम, अग्रवाल युवा मण्डल एवं अग्रवाल समाज प्रयागराज (पंजीकृत) के संयुक्त प्रयास से रविवार को कृष्णा आई फाउंडेशन, एलआईसी कॉलोनी, टैगोर टाउन में एक निःशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 350 से अधिक नागरिकों ने भाग लेकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि सृजन हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. बी.बी अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. निकुंज अग्रवाल रहे। शिविर में प्रयागराज के विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टरों ने नागरिकों को निःशुल्क परामर्श, जांच एवं आवश्यक दवाएं प्रदान कीं। 1500 से 5000 मूल्य तक की उच्चस्तरीय जांचें भी पूर्णतः निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं। इन सेवाओं का लाभ न केवल अग्रवाल समाज व रोटरी क्लब के सदस्यों ने उठाया, बल्कि बड़ी संख्या में नागरिकों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम का मार्गदर्शन वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. के.के. अग्रवाल ने किया। शिविर का संयोजन अग्रवाल युवा मण्डल के उपाध्यक्ष तुषार गुप्ता ने निभाया।

शिविर की अध्यक्षता डॉ. दीपक अग्रवाल ने की। शिविर में जिन प्रमुख विशेषज्ञों ने सेवाएं दीं, उनमें डॉ. के.के. अग्रवाल (नेत्र रोग), डॉ. समीक्षा अग्रवाल (रेटिना सर्जन), डॉ. अंकित अग्रवाल (फैको-रिफ्रेक्टिव सर्जन), डॉ. प्रदीप अग्रवाल एवं डॉ. आशीष अग्रवाल (दंत रोग), डॉ. शुभम अग्रवाल (श्वास एवं छाती रोग) और डॉ. साक्षी गुप्ता (नेत्र रोग) शामिल रहे। संचालन में रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम की मेडिकल कैंप के चेयरमैन डॉ. सुभाष यादव का विशेष योगदान रहा।

कार्यक्रम में तीनों संगठनों के अध्यक्षों ने भी अपने विचार साझा किए। रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम के अध्यक्ष डॉ. प्रतीक पांडेय ने कहा कि “रोटरी सदैव सेवा कार्य करती है और यह शिविर सेवा भावना का जीवंत उदाहरण है। अग्रवाल युवा मण्डल के अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल ने कहा इस प्रकार के आयोजन युवाओं को समाज सेवा से जोड़ते हैं और नेतृत्व कौशल को विकसित करने का मंच प्रदान करते हैं। अग्रवाल समाज प्रयागराज के अध्यक्ष पीयूष रंजन अग्रवाल ने जनसेवा को सबसे बड़ा धर्म बताते हुए कहा कि “स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जन-जागरूकता बढ़ाने में इस प्रकार के शिविर अत्यंत प्रभावी हैं।”

मीडिया प्रभारी मनीष गर्ग ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य केवल उपचार नहीं, बल्कि लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाना भी था। शिविर में आए नागरिकों ने आयोजन की सराहना करते हुए आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी ऐसे शिविरों के आयोजन की अपेक्षा की।इस अवसर पर रोटरी क्लब से संजय तलवार, रितेश सिंह, प्रमय मित्तल, डॉ. सुभाष यादव, मनीष गर्ग सहित 25 से अधिक सदस्य उपस्थित रहे। अग्रवाल युवा मण्डल से अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल, वैभव गोयल, आशुतोष गोयल, अंशु अग्रवाल, तुषार गुप्ता सहित अन्य कार्यकारिणी सदस्य और अग्रवाल समाज प्रयागराज से मनोज अग्रवाल, मनीष गोयल, अभिषेक मित्तल सहित अन्य कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे। अग्रवाल महिला मण्डल से मोना अग्रवाल, सलोनी अग्रवाल सहित अन्य सदस्याओं ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top