
मंडी, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स ज्वाइंट फ्रंट के संयोजक व जिला प्रधान हरीश शर्मा व प्रदेश के चेयरमैन आत्माराम शर्मा ने जारी संयुक्त बयान में कहा कि सरकार के प्रति भारी रोष है और क्योंकि लंबे समय से पेंशनर्स प्रदेश सरकार की अपेक्षा के कारण हताश और निराशा है प्रदेश के पेंशनर्स को छठे वेतन आयोग के आर्थिक लाभ आज तक नहीं मिल पाए हैं 2016 से 2022 तक के मध्य सेवानिवृत्त पेंशनर तो विशेष रूप से पीड़ित हैं जिनके करोड़ों रुपए की देनदारी सरकार के पास है मेडिकल बिल लंबित है डीए की किस्तें अभी बकाया है। जेसीसी की मीटिंग अभी तक नहीं हो पाई है इसलिए सभी वर्गों के पेंशनरों की समस्याएं ज्यों की त्यों बनी है।
उन्होंने कहा कि सरकार की बेरुखी के चलते 14 अक्टूबर को जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन कर उपायुक्त के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन सोंपा जाएगा। प्रदेश संयोजक हरीश शर्मा ने कहा कि मंडी जिला के 15 खण्डों के 15000 पेंशनरों के प्रतिनिधि व पदाधिकारी मंडी के चानणी में इकट्ठा होकर धरना प्रदर्शन में भाग लेंगे। इसमें अन्य विभागों के पेंशनर्स ऑर्गेनाइजेशन भी भाग लेंगी। आज शनिवार को भीमा काली मंदिर भ्यूली में पुलिस पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन के राज्य स्तरीय समारोह में जिला महासचिव कृष्ण सिंह ठाकुर ने भी सभी पुलिस पेंशनर्स के साथ 14 अक्टूबर में धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है उन्होंने आम जनमानस से भी सहयोग की अपील की है।
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
