HimachalPradesh

लंबित मांगों को लेकर पेंशनर सड़कों पर उतरे, सरकार को चेतावनी

शिमला, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हिमाचल प्रदेश के पेंशनरों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को प्रदेशभर में ज्वाइंट पेंशनर फ्रंट के बैनर तले पेंशनरों ने जिला मुख्यालयों पर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। राजधानी शिमला में भी बड़ी संख्या में पेंशनर सड़कों पर उतर आए और सरकार से पेंशन, एरियर, डीए और मेडिकल बिलों के भुगतान की मांग उठाई।

पेंशनरों का कहना है कि उन्हें समय पर पेंशन नहीं मिल रही है, जिससे बुजुर्गों को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही वर्ष 2016 से लंबित नए वेतनमान का एरियर अब तक नहीं मिला है। पेंशनरों ने बताया कि मेडिकल बिलों का भी करोड़ों रुपए का भुगतान सरकार ने रोक रखा है, जबकि 16 प्रतिशत महंगाई भत्ता अभी तक नहीं दिया गया है।

हिमाचल प्रदेश ज्वाइंट पेंशनर फ्रंट के अध्यक्ष आत्मा राम शर्मा ने कहा कि अब पेंशनरों का सब्र जवाब दे चुका है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने जल्द ही उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं की और संयुक्त समन्वय समिति का गठन कर समाधान नहीं निकाला, तो प्रदेशभर में पेंशनर एकजुट होकर बड़ा आंदोलन करेंगे।

उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री के गृह जिले में भी पेंशनर सड़कों पर उतरे हैं, जो इस बात का संकेत है कि पेंशनरों में गहरी नाराज़गी है। शर्मा ने कहा कि सरकार को अब यह समझ लेना चाहिए कि बुजुर्ग पेंशनर अपनी जायज मांगों को लेकर चुप नहीं बैठेंगे, और आने वाले समय में आंदोलन और उग्र रूप ले सकता है।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top