
जोधपुर, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में पेंशन की समस्या के स्थाई समाधान के ठोस आश्वासन के बाद शिक्षक कर्मचारियों ने लंबे समय से चल रहे धरने को समाप्त कर दिया है। केंद्रीय मंत्री शेखावत ने इस विषय को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से बात की थी। शेखावत ने कहा कि अभी पिछले बकाया का भुगतान हो गया है, लेकिन पेंशन की समस्या के स्थाई समाधान के लिए वो सभी के साथ मिलकर प्रयास करेंगे।
गुरुवार को नई दिल्ली से भेजे अपने वीडियो संदेश में केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के मेरे सेवानिवृत्त गुरुजन एवं पेंशनर्स, आप सभी अपनी पेंशन प्राप्त करने के लिए संघर्ष कर रहे थे। निश्चित रूप से इसके चलते मन व्यथित था।
प्रोफेसर पूर्व कुलपति प्रो. गुलाब सिंह चौहान के साथ प्रतिनिधिमंडल मुझे पिछले प्रवासों के समय जोधपुर में मिला था। सभी ने विश्वविद्यालय की आर्थिक और शैक्षणिक स्थिति के विषय में विस्तार से अवगत कराया था। शेखावत ने कहा कि विश्वविद्यालय परिवार का हिस्सा होने के नाते मैं इस विषय के समाधान के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का धन्यवाद देता हूं, उन्होंने मेरी बात को स्वीकारा और पेंशनर्स की इस समस्या के एकबार समाधान के लिए 50 करोड़ रुपए का ऋण स्वीकृत किया है।
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि जहां तक मेरी जानकारी है, इससे आपकी लंबे समय से जो बकाया पेंशन थी, उसका भुगतान हो गया है, लेकिन यह स्थाई समाधान नहीं है। हम इस समस्या के स्थाई समाधान के लिए सार्थक प्रयास करेंगे।
उन्होंने कहा कि मैं आग्रह करूंगा कि इस धरने को आप समाप्त करें। आप सबका आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ में रहा है। हम सब एक परिवार के सदस्य हैं। हम सब मिलकर इस समस्या के समाधान के लिए प्रयास करेंगे। विश्वविद्यालय का शैक्षणिक स्तर कैसे सुधारे? इन सबके लिए भी हम सब मिलकर काम करेंगे। पूर्व कुलपति प्रो. गुलाब सिंह चौहान एवं प्रोफेसर रामनिवास शर्मा ने बताया कि केंद्रय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के आग्रह पर विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षकों और कर्मचारियों ने धरने को समाप्त करने का निर्णय किया है।
(Udaipur Kiran) / सतीश
