HimachalPradesh

2016 से लंबित डीए किस्तों पर पेंशनरों का गुस्सा, नाहन में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

नाहन, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हिमाचल प्रदेश के पेंशनरों ने अपनी 16 लंबित महंगाई भत्ता किस्तों और अन्य जायज़ बकायों के भुगतान में हो रही देरी को लेकर मंगलवार को जिला मुख्यालय नाहन में जोरदार प्रदर्शन किया। हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स जॉइंट फ्रंट के बैनर तले एकजुट हुए पेंशनरों ने जुलूस निकालकर सरकार के प्रति अपनी नाराजगी जताई और उपायुक्त सिरमौर के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में फ्रंट ने सरकार को याद दिलाते हुए कहा कि कि आज के पेंशनर ही वे व्यक्ति हैं जिन्होंने अत्यंत कठिन परिस्थितियों, सड़कों और बुनियादी सुविधाओं के अभाव में कड़ी मेहनत और समर्पण से हिमाचल प्रदेश की नींव रखी थी।

फ्रंट ने कहा कि उनकी ईमानदार सेवा ने ही हिमाचल प्रदेश को देश में एक मॉडल पहाड़ी राज्य बनाने में अतुलनीय योगदान दिया है। इसके बावजूद, सरकार उनकी मांगों के प्रति उदासीन बनी हुई है।

फ्रंट ने विशेष रूप से महंगाई भत्ते की 16 लंबित किस्तों को बकाया राशि के साथ तत्काल जारी करने, एचआरटीसी और बिजली बोर्ड के पेंशनरों के साथ हो रहे सौतेले व्यवहार को समाप्त कर उन्हें समय पर पेंशन देने और छठे वेतन आयोग के तहत 50,000 रुपये का एकमुश्त लाभ देने की मांग की। इसके अतिरिक्त, संयुक्त सलाहकार समिति का गठन, लंबित चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिलों के लिए पर्याप्त बजट, छठे वेतन आयोग की बकाया राशि का भुगतान एक ही किस्त में, और कम्यूटेशन अवधि को 15 साल से घटाकर 13 साल करने की मांगें भी ज्ञापन में शामिल की गईं।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top