HimachalPradesh

पेंशनरों का सरकार के खिलाफ आंदोलन, 14 अक्टूबर को सड़कों पर उतरने का ऐलान

शिमला, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हिमाचल प्रदेश के पेंशनरों ने राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान कर दिया है। पेंशनरों ने कहा है कि समय पर पेंशन न मिलने, 2016 से नए वेतनमान का एरियर का भुगतान न होने, महंगाई भत्ते (DA) और मेडिकल बिलों का भुगतान न होने के चलते अब उनका सब्र खत्म हो गया है। ज्वाइंट पेंशन फ्रंट हिमाचल प्रदेश ने 14 अक्टूबर को बड़ा आंदोलन करने की रणनीति बनाई है।

शिमला में शनिवार को पेंशनरों की बैठक के बाद ज्वाइंट पेंशनर फ्रंट के अध्यक्ष आत्मा राम शर्मा ने बताया कि कई वर्षों से पेंशनरों की मांगे अनसुनी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि पेंशनर समय पर पेंशन पाने से वंचित हैं, नए वेतनमान का एरियर 2016 से लंबित पड़ा हुआ है और सरकार इसे भुगतान करने के लिए तैयार नहीं है। इसके अलावा, पेंशनरों के मेडिकल बिलों का करोड़ों रुपए का भुगतान भी अभी तक नहीं हुआ है। महंगाई भत्ता 16 प्रतिशत देय है, जबकि सरकार ने मई महीने में मात्र 3 प्रतिशत DA देने की घोषणा की थी, जिसे अब तक लागू नहीं किया गया है।

आत्मा राम शर्मा ने कहा कि पेंशनरों ने कई बार सरकार को मांगपत्र देकर समस्याओं को हल करने का आग्रह किया, लेकिन सरकार ने इसे अनसुना किया। अब पेंशनरों ने सरकार के खिलाफ लड़ाई का निर्णय लिया है और 14 अक्टूबर को राज्यभर में सड़कों पर उतरकर आंदोलन शुरू करेंगे।

इसके अलावा पेंशनरों के दूसरे गुट ज्वाइंट एक्शन कमेटी हिमाचल प्रदेश ने भी इसी मुद्दे को लेकर 17 अक्टूबर को धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top