
कोरबा, 25 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । नगर पालिक निगम कोरबा के सभी 7 जोन कार्यालयों में आज गुरुवार को पेंशन के हितग्राहियों का सत्यापन करने एवं नवीन पेंशन स्वीकृति हेतु फार्म भराए जाने शिविरों का आयोजन किया गया।
महापौर संजूदेवी राजपूत, आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने विभिन्न शिविरों का निरीक्षण किया तथा त्रुटिरहित सत्यापन कार्य किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
कोरबा जोन में आयोजित शिविर में महापौर श्रीमती राजपूत ने दिव्यांग महिला राताखार निवासी पाचोबाई केंवट को ट्रायसिकल प्रदान किया, साथ ही हितग्राहियों को राशन कार्डो का वितरण भी किया। विभिन्न जोन कार्यालयों में आयोजित शिविरों में वरिष्ठ पार्षद अशोक चावलानी, राधा महंत, एम.आई.सी. सदस्य सरोज शांडिल्य, अजय गोंड़, पार्षद मुकुंद सिंह कंवर, रूबी सागर आदि सहित अन्य पार्षदों शिविरों में पहुंचे, पेंशन सत्यापन आदि कार्यो में सहभागिता प्रदान की तथा हितग्राहियों को राशन कार्ड वितरित किए।
(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
