Assam

अरुणाचल प्रदेश का विकास नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से हुआ शुरू- पेमा खांडू

अरुणाचल प्रेदश का विकास नरेन्द्र मोदी देश का प्रधान मंत्री बने से शुरु हुए- खाडू

इटानगर, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अरुणाचल प्रदेश में स्वागत करते हुए कहा कि, प्रधान मंत्री मोदी जब-जब अरुणाचल प्रदेश में आते हैं हमेशा हमें अशीर्वाद दे जाते हैं और राज्य का विकास तेजी से होने लगता है। यह बातें आज मंत्री रिजिजू ने इटानगर के इंदिरा गांधी मैदान में प्रधानमंत्री के लिए आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए कही।

उन्होंने कहा कि इस बार भी प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य के लिए कई बड़े महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास किया है। उन्होंने मोदी के शासन के दौरान अरुणाचल प्रदेश के लिए शुरू की गयी अनेकों परियोजनाओं का भी जिक्र किया। जीएसटी उत्सव को एतिहासिक बताते हुए किरण ने कहा कि इस उत्सव को उत्साह के साथ मनायेंगे।

अरुणाचल प्रेदश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने भी प्रधानमंत्री मोदी का अरुणाचल प्रदेश में स्वागत करते हुए कहा कि जब से नरेन्द्र मोदी देश के प्रधान मंत्री बने तब से अरुणाचल प्रेदश के साथ-साथ पूरे पूर्वोत्तर राज्यों का चेहरा बदल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नहीं आने पर भी वे अपने मंत्रियों को भेजकर राज्यों की समस्याओं और जरुरतों की जानकारी लेते रहते हैं। उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश का विकास तब से शुरू हुआ जब से नरेन्द्र मोदी प्रधान मंत्री बने है। बीते 11 वर्षो में अरुणाचल प्रदेश का काफी तेजी से विकास हुआ है।

इस अवसर पर अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल, लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) केटी परनाइक भी प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आयोजित शिलान्यास समारोह में भाग लिया।

इस अवसर पर प्रमुख विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया गया, जिनमें शि-योमी जिले में तातो-I जलविद्युत परियोजना (186 मेगावाट) और हिओ जलविद्युत परियोजना (240 मेगावाट), तवांग में एकीकृत अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर और 10 अन्य प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाएं शामिल हैं।

(Udaipur Kiran) / तागू निन्गी

Most Popular

To Top