Madhya Pradesh

मुरैना: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 3 अक्टूबर को जौरा में

मुरैना: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 3 अक्टूबर को जौरा में

मुरैना, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मध्‍य प्रदेश के मुरैना जिला के जौरा नगर भक्ति और आस्था का केंद्र बनने जा रहा है। ऊं श्री मंशापूर्ण मनकामेश्वर महादेव मंदिर, जौरा में 3, 4 एवं 5 अक्टूबर 2025 को बैकुंठ उत्सव एवं कल्याण उत्सव का भव्य आयोजन आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन उच्चतम न्यायालय के न्यायमूर्ति जितेन्द्र माहेश्वरी व उनके परिवार द्वारा श्रद्धाभाव और उत्साह के साथ कराया जा रहा है।

इस अवसर पर बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर परम् पूज्य आचार्य श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी 3 अक्टूबर को जौरा पधारेंगें ।

शास्त्री जी जौरा के कृषि उपज मंडी प्रांगण में अपने दिव्य प्रवचन से जन-मानस को आस्था, भक्ति और धर्म के संदेश से आलोकित करेंगे।

मंगलवार को प्रशासनिक तैयारियों का जायजा कलेक्टर और एसपी ने दिए सख्त निर्देश जिलाधीश अंकित अष्ठाना एवं पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने एसडीएम शुभम शर्मा, एसडीओपी नितिन बघेल, तहसीलदार कल्पना कुशवाहा सहित प्रशासनिक टीम के साथ कृषि मंडी प्रांगण, पगारा रोड, संदीपनी स्कूल, कैलारस-सबलगढ़ मार्ग, पार्किंग स्थलों, भोजन वितरण क्षेत्र और हेलिपैड स्थानों का निरीक्षण किया।

उन्होंने यातायात नियंत्रण, सुरक्षा प्रबंध, श्रद्धालुओं की आवाजाही, पार्किंग, चिकित्सा एवं स्वच्छता व्यवस्था को ऐतिहासिक स्तर पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

हिन्‍दुस्‍थान समाचार/उपेंद्र गौतम

—————

(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा

Most Popular

To Top