Uttar Pradesh

जैनपुर नहर पुल की सड़कों का डामरीकरण न हाेने से राहगीर परेशान

क्षतिग्रस्त पुल से लोग जान जोखिम में डालकर निकलते
फोटो कीचड़ युक्त सड़क

औरैया, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के औरैया जिले नेशनल हाईवे से भीखेपुर से जिला जालौन को जोड़ने वाले स्टेट हाइवे पर जैनपुर गांव के पास नहर पर पक्का पुल का निर्माण पूरा हो चुका है, लेकिन पुल के दोनों ओर अब तक न तो डामरीकरण किया गया है और न ही आरसीसी सड़क बनाई गई है। चार दिन से जारी लगातार बारिश के कारण यहां की स्थिति और बिगड़ गई है। पुल के दोनों छोर पर कीचड़ व पानी भर जाने से बड़े वाहनों का निकलना दूभर हो गया है।

स्थानीय निवासी रविंद्र निषाद ने बताया कि बारिश के बाद नए पुल पर फिसलन और कीचड़ हो गया है कि छोटे वाहन और ई-रिक्शा निकल नहीं पाते हैं। स्कूली वाहन चालक मजबूर होकर पुराने जर्जर पुल से आवागमन कर रहे हैं, जो कभी भी हादसे का कारण बन सकता है। गांव के निवासी शिवकुमार निषाद ने बताया कि नया पुल तैयार तो हो गया, लेकिन सड़क जोड़ने का काम अधूरा छोड़ दिया गया है। ऐसे में बदले माैसम में बारिश से वाहन कीचड़ में फंस जाते हैं और लोग पैदल निकलने में भी फिसल कर चाेटिल हाे जाते हैं।

अकबरपुर ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि सुधीर गौतम ने बताया कि इस मार्ग से लोग मध्यप्रदेश व बुंदेलखंड को आते जाते हैं। पिछले चार दिनों से बारिश के चलते ग्रामीणों को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल जाने वाले बच्चों और किसानों को सबसे ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ रही है। वहीं वाहन स्वामी रज्जन ने कहा कि कीचड़ और फिसलन की वजह से हमें पुराने पुल से ही गुजरना पड़ता है, जिससे जान काे खतरा बना रहता है।

ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन और लोक निर्माण विभाग को शीघ्र पुल के दोनों ओर डामरीकरण या आरसीसी सड़क निर्माण कराना चाहिए, ताकि आवागमन सुचारु हो सके और किसी बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके।

इस मामले में पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिशासी अभियंता अमर सिंह ने बताया कि पुल के दाेनाें ओर का डामरीकरण जल्द पूरा करा दिया जाएगा।

———-

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top