

शिवपुरी, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की करैरा तहसील में राष्ट्रीय पक्षी मोर की जान बचाने की खबर आई है। खैराघट के ग्रामीण दिनेश जायसवाल व धर्मेन्द्र प्रजापति ने मोर को कुत्तों के हमले से बचाया जिसकी सूचना वरिष्ठ संवाददाता युगल किशोर शर्मा के माध्यम से करैरा रेजर लक्ष्मण सिंह मीणा को दी गई, श्री मीणा ने तुंरत सक्रियता दिखाते हुए संबंधित बीट गार्ड रमेश वर्मा व उनके चौकीदार को मौके पर भेजा, उन्होंने राष्ट्रीय पक्षी मोर को अपने कब्जे में लिया और सुरक्षा पूर्वक करैरा लेकर पहुँचे मोर का उपचार पशुचिकित्सक से करवाया प्राथमिक उपचार के बाद राष्ट्रीय पक्षी मोर को जंगल क्षेत्र में छोड़ा गया।
—————
(Udaipur Kiran) / युगल किशोर शर्मा
