Jammu & Kashmir

जम्मू विश्वविद्यालय मुख्य द्वार पर छात्रों का शांतिपूर्ण प्रदर्शन

जम्मू,, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।

जम्मू विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना है कि उनकी छात्रवृत्तियां अब तक जारी नहीं की गई हैं, जिससे सैकड़ों योग्य छात्रों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार और संबंधित विभागों का ध्यान इस गंभीर समस्या की ओर दिलाने के लिए वे शांतिपूर्ण तरीके से अपनी आवाज़ उठा रहे हैं। उन्होंने मांग की कि छात्रवृत्ति राशि जल्द जारी की जाए ताकि उनकी पढ़ाई प्रभावित न हो।

छात्रों ने मीडिया और नागरिक समाज से अपील की है कि वे उनकी आवाज़ को संबंधित अधिकारियों तक पहुँचाने में मदद करें।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top