
कोलकाता, 06 सितम्बर (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल के स्कूल भर्ती घोटाले में गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस के विधायक जीवन कृष्ण साहा पर अब एक और मामले की आंच बढ़ती दिख रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को संदेह है कि साहा का संबंध राज्य के सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) और चावल मिल कारोबार से जुड़े घोटालों से भी हो सकता है।
साहा, मुर्शिदाबाद जिले की बड़त्रा विधानसभा सीट से विधायक हैं। उन्हें 25 अगस्त को स्कूल भर्ती मामले में गिरफ्तार किया गया था, फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में हैं। ईडी अधिकारियों ने उनकी बैंक डिटेल्स, संपत्तियों और सहयोगियों से जुड़े दस्तावेज खंगालते समय पाया कि साहा का पीडीएस वितरण और चावल मिल व्यवसाय से भी गहरा जुड़ाव है।
अधिकारियों के मुताबिक जांच दो पहलुओं पर केंद्रित है। पहला यह कि क्या स्कूल भर्ती घोटाले से कमाई गई रकम साहा ने अपने व्यवसायों में लगाई है। दूसरा, क्या वे समानांतर रूप से पीडीएस वितरण में भी गड़बड़ियों में शामिल थे। हालांकि अभी यह जांच अनौपचारिक स्तर पर है और ठोस सबूत मिलने पर इसे औपचारिक रूप दिया जाएगा।
पूछताछ में साहा ने दावा किया कि पीडीएस वितरण, चावल मिल और कोल्ड स्टोरेज का कारोबार उनके परिवार का है और इसमें उनका हिस्सा केवल विरासत के तौर पर है। लेकिन ईडी को उनके खातों में कई फर्जी और बड़े पैमाने पर अंदरूनी लेन-देन मिले हैं, जिनका स्रोत बताने में विधायक नाकाम रहे।
ईडी ने हाल ही में विशेष अदालत को बताया कि स्कूल भर्ती घोटाले की जांच में अब तक 238 करोड़ की संपत्ति जब्त की जा चुकी है। इसमें नकदी, गहने और जमीन-जायदाद शामिल हैं।————————–
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
