Jammu & Kashmir

पीडीपी ने स्पीकर से जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड के प्रस्ताव को विधानसभा के एजेंडे में शामिल करने का आग्रह किया

श्रीनगर, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के नेता वहीद पारा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड की बहाली और उसकी संरक्षकता मुत्ताहिद-ए-मजलिस-ए-उलेमा (एमएमयू) को हस्तांतरित करने की मांग वाला उनका प्रस्ताव विधानसभा में मतदान के दौरान खारिज कर दिया गया।

पारा ने कहा कि पीडीपी स्पीकर अब्दुल रहीम राठेर से औपचारिक रूप से आग्रह करेगी कि वे अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए इस प्रस्ताव को विधायी कार्य में शामिल करें। उन्होंने वक्फ को एक संवेदनशील, आस्था से जुड़ा मुद्दा बताया जिस पर बहस होनी चाहिए और इसे स्थानीय धार्मिक नेतृत्व के पास वापस भेजा जाना चाहिए।

पारा ने एक्स पर लिखा जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड को बहाल करने और इसकी संरक्षकता मुत्तहिद-ए-मजलिस-ए-उलेमा को सौंपने का हमारा प्रस्ताव विधानसभा में मतदान के दौरान खारिज कर दिया गया। हम अध्यक्ष ए.आर. राथर साहब से औपचारिक रूप से आग्रह करेंगे कि वे अपने विवेक का इस्तेमाल करके इसे विधायी कार्य में शामिल करें।

वक्फ एक संवेदनशील आस्था से जुड़ा मुद्दा है जिस पर बहस होनी चाहिए और इसे मीरवाइज के नेतृत्व में स्थानीय धार्मिक नेतृत्व को सौंपना चाहिए। यह अपील उस दिन की गई।

इससे पहले जम्मू-कश्मीर विधानसभा अध्यक्ष ने पारा द्वारा पेश किए गए दो निजी प्रस्तावों को स्वीकार किया था जिनमें से एक में वक्फ बोर्ड को बहाल करने और इसका प्रबंधन हुर्रियत अध्यक्ष और कश्मीर के प्रमुख धर्मगुरु मीरवाइज उमर फारूक के नेतृत्व वाले एक धार्मिक समूह एमएमयू को सौंपने की मांग की गई थी।

(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता

Most Popular

To Top