
जम्मू, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । समाजसेवी और जम्मू-कश्मीर पीडीपी के वरिष्ठ नेता नरिंदर शर्मा ने पंचायत कोटली शाह दौला (आरएसपुरा) में हाल ही में आई बाढ़ के प्रभाव को कम करने के लिए सक्रिय पहल की। शर्मा ने जेसीबी मशीन का प्रबंध कर पानी के बहाव को सुचारू किया, जिससे रिहायशी इलाकों में घुसा पानी बाहर निकाला जा सका। इससे घरों, सड़कों, ढांचे, घरेलू सामान और खाद्य सामग्री को और अधिक नुकसान से बचाया जा सका।
उनके समय पर किए गए हस्तक्षेप से जलभराव कम हुआ और राहत कार्यों में तेजी आई। शर्मा ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर नुकसान का जायजा लिया और प्रशासन से आग्रह किया कि ईमानदारी से सर्वे कराकर प्रभावित परिवारों को मुआवजा प्रदान किया जाए। उन्होंने कहा कि उचित क्षतिपूर्ति ही लोगों को इस आपदा से उबरने में मदद कर सकती है।
नरिंदर शर्मा ने सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि सभी मिलकर बचाव और राहत कार्यों में जुटे हैं। उन्होंने लोगों को सतर्क रहने, सुरक्षित घरों में रहने और अत्यंत आवश्यक होने पर ही बाहर निकलने की सलाह दी। गौरतलब है कि हाल की बाढ़ ने जम्मू में भारी तबाही मचाई है, जिसमें 3,500 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया है और कई पुलों को नुकसान पहुंचा है। मौसम विभाग ने जम्मू के सात जिलों में भारी बारिश और आंधी-तूफान के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
