Jammu & Kashmir

किश्तवाड़ बादल फटने की त्रासदी पर पीडीपी जताया गहरा शोक, युद्धस्तर पर राहत-बचाव कार्यों की माँग

जम्मू, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (जेकेपीडीपी) के नेता नरेंद्र शर्मा ने किश्तवाड़ में हुए बादल फटने की घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। इस भीषण प्राकृतिक आपदा में कई लोगों की मौत हो गई जबकि अनेक घायल हो गए। अपने शोक संदेश में शर्मा ने दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करते हुए प्रभावित परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में पूरे समाज को एकजुट होकर पीड़ित परिवारों की मदद करनी चाहिए।

शर्मा ने उपराज्यपाल और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री से अपील की कि वे तुरंत सभी संभव सहायता उपलब्ध कराएँ और एनडीआरएफ की टीमों को मौके पर भेजने के निर्देश दें। उन्होंने कहा कि नागरिक प्रशासन, पुलिस, सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को समन्वित तरीके से काम करते हुए राहत एवं बचाव कार्यों को और तेज करना चाहिए ताकि प्रभावित लोगों को तुरंत मदद मिल सके।

उन्होंने कहा कि पीडीपी का कार्यकर्ता दल ज़िला प्रशासन के साथ मिलकर राहत और बचाव कार्यों में सक्रिय रूप से सहयोग कर रहा है। शर्मा ने इस त्रासदी को जलवायु परिवर्तन का परिणाम करार देते हुए इसे हिमालयी पारिस्थितिकी तंत्र पर जलवायु परिवर्तन के गंभीर प्रभावों की स्पष्ट चेतावनी बताया और कहा कि भविष्य में ऐसी आपदाओं से निपटने के लिए सरकार और समाज को मिलकर ठोस रणनीति बनानी होगी।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top