Uttrakhand

पीडीएनए टीम ने किया आपदा से हुए नुकसान का आकलन

आपदा प्रभावित क्षेत्रों में प्रभावितों से जानकारी जुटाते हुए पीडीएनए टीम के सदस्य।

गोपेश्वर, 25 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । केंद्र और राज्य की संयुक्त पीडीएनए टीम ने मानसून के दौरान चमोली जिले में हुए आपदा से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए गुरूवार को स्थलीय निरीक्षण किया। टीम ने अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश की अध्यक्षता में कर्णप्रयाग ब्लाक सभागार में बैठक आयोजित की गई। टीम ने विभागीय प्रस्तावों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिले में मानसून के दौरान थराली और नंदानगर तहसील के गांवों में भारी बारिश से खासा नुकसान हो गया था। इसके बाद राज्य सरकार के अनुरोध पर केंद्र सरकार की ओर से सीबीआरआई, आईआईटी रुड़की और यूएलएमएमसी की संयुक्त पीडीएनए की टीम गठित की गई है। टीम की ओर से जनपद में आपदा प्रभावित क्षेत्रों की वास्तविक स्थिति का जायजा लेकर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इसे लेकर टीम ने जिले थराली और नंदानगर तहसीलों के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। इसके बाद विभागीय प्रस्तावों की समीक्षा कर सार्वजनिक और निजी संपतियों के नुकसान का आंकलन किया। टीम की ओर से प्रभावित क्षेत्रों में आजीविका पर हुए प्रभाव और उसे सामान्य करने के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस माैके पर उप जिलाधिकारी सोहन सिंह रांगड, सीएमओ डॉ अभिषेक गुप्ता, आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top