Jammu & Kashmir

बडगाम के पर्यटन स्थलों को फिर से खोलने की मांग, पीडीएफ नेता ने गृह मंत्री और एलजी को लिखा पत्र

जम्मू, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री हकीम मोहम्मद यासीन ने बडगाम जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों — युसमर्ग, टोसामैदान और डूधपथरी — को तुरंत दोबारा खोलने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की अपील की है। यासीन ने अपने पत्र में कहा कि पहलगाम में हाल ही की दुखद घटना के बाद अब हालात में काफी सुधार हुआ है और जम्मू-कश्मीर के अन्य पर्यटन स्थलों को भी पुनः खोला जा चुका है। उन्होंने बताया कि बडगाम के यह स्थल श्रीनगर हवाई अड्डे के निकट स्थित हैं और सुरक्षा की दृष्टि से भी यह क्षेत्र कम संवेदनशील हैं।

उन्होंने कहा, डूधपथरी, युसमर्ग और टोसामैदान न सिर्फ अत्यंत सुंदर पर्यटन स्थल हैं, बल्कि हजारों स्थानीय लोगों की आजीविका का साधन भी हैं। इन स्थलों पर लंबे समय से लगी रोक के कारण युवाओं और परिवारों को गंभीर आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। हकीम यासीन ने केंद्रीय गृह मंत्री से इस मुद्दे पर व्यक्तिगत ध्यान देने की अपील करते हुए कहा कि “श्री अमित शाह जी ने हमेशा जम्मू-कश्मीर में शांति, समृद्धि और विकास की बात की है। बडगाम में सुरक्षित पर्यटन की अनुमति देना इसी प्रतिबद्धता को ज़मीन पर उतारने जैसा होगा।

उन्होंने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से आग्रह किया कि वे केंद्र सरकार के साथ समन्वय बनाकर बडगाम के पर्यटन स्थलों को पुनः खोलने के लिए ठोस कदम उठाएं। उन्होंने कहा, पर्यटन की बहाली से स्थानीय युवाओं को उम्मीद की किरण मिलेगी और आर्थिक सामान्यता की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण विश्वास बहाली कदम होगा।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top