Uttar Pradesh

पीडीए का चला बुलडाेजर, खाली हुई अवैध प्लाटिंग से 30 बीघा जमीन

अवैध प्लाटिंग को धस्त करते हुए पीडीए के बुल्डोजर का छाया चित्र
अवैध प्लाटिंग को धस्त करते हुए पीडीए के बुल्डोजर का छाया चित्र

प्रयागराज, 27 जून (Udaipur Kiran) । अवैध निर्माण एवं प्लाटिंग के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को पीडीए के प्रवर्तन टीम ने जोन 6 एव उप जोन 6 ए में जेसीबी लगाकर लगभग 38 बीघे में हुए अवैध निमाण को पूरी तरह से जमीदोंज कर दिया गया। यह जानकारी जोन 6 के जोनल अधिकारी गौरव कुमार मल्ल ने दी।

उन्होंने बताया कि प्रयागराज विकास प्राधिकारण के उपाध्यक्ष अमित कुमार शर्मा के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत जोन 6 एवं उप जोन 6ए के क्षेत्र मलकिया गांव के पास लेहरा रोड के किनारे राजकुमार पटेल द्वारा अवैध रूप से लगभग दो बीघा जमीन पर हाे रहे प्लाटिंग कार्य काे आज जेसीबी लगाकर जमीदोंज कर दिया गया। इसी तरह आठ बीघा जमीन पर जैद व नावेद अहमद ने अवैध तरह से प्लाटिंग करके निर्माण करा रहे थे। जिसे जेसीबी लगाकर गिरा दिया गया। वहीं पास में लगभग 12 बीघा जमीन पर फैसल और इरसाद अवैध रूप से प्लाटिंग कर रहे थे, जिसे जमीदोज कर दिया गया। इसी रोड पर ज्ञान पटेल व अन्य लोग मिलकर लगभग 16 बीघा जमीन पर अवैध प्लाटिंग करके निर्माण शुरू कराया था। जिसे जेसीबी लगाकर पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया। चेतावनी दी गई है कि यदि बगैर ले आउट पास कराए कुछ किया गया तो मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। इस दौरान अवर अभियन्ता महेश कुमार शुक्ला और सुपरवाइजर और पीडीए की प्रवर्तन टीम मौजूद रही।

इसी तरह पीडीए के जोन 3 व उप जोन 3 बी के क्षेत्र में छोटा बघाड़ा मोहल्ले में अवैध रूप से विनय यादव पुत्र भोलानाथ निर्माण करा रहा था। जिसे जेसीबी लगाकर पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया।

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top