

प्रयागराज, 26 जून (Udaipur Kiran) । शहर में अवैध निर्माण एवं प्लाटिंग के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को पीडीए के जोन 1 और उप जोन 1 बी में प्रवर्तन टीम ने जेसीबी लगाकर लगभग 30 बीघा जमीन पर हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त करा दिया। यह जानकारी जोन एक के अवर अभियन्ता विनोद कुमार गुप्ता ने दी।
प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अमित पाल शर्मा के निर्देश पर अवैध रूप से हो रहे अवैध निर्माण और प्लाटिंग के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को जोन एक के जोनल अधिकारी और अवर अभियन्ता विनोद कुमार गुप्ता के नेतृत्व में पीडीए की प्रवर्तन टीम, सुपरवाइजर एवं स्थानीय पुलिस टीम के साथ मौजा रसूलाबाद उर्फ कोइलहा गांव में स्थित आराजी संख्या 145, 146, 147 लगभग 30 बीघा जमीन पर राकेश कुमार सार्थक एवं अन्य लोग अवैध रूप से प्लाटिंग करके निर्माण कार्य करा रहे थे। जेसीबी लगाकर पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया। इसी तरह पीडीए के जोन 6 एवं उप जोन 6 ए के क्षेत्र में अवैध रूप से बगैर मानचित्र पास कराए बनकेश्वर पड़िला रोड तिराहे के पास प्रदीप कुमार राय निर्माण करा रहे थे। अवैध निर्माणाधीन मकान को रोक दिया और सील करते हुए मानचित्र पास कराने की चेतावनी दी गई है। मानचित्र पास होने के बाद ही आगे निर्माण कराएं, नहीं तो गिरा दिया जाएगा। इसी क्रम में फाफामऊ के बहमलपुर गांव में पानी की टंकी के पास अवैध रूप से जितेन्द्र कुमार बगैर मानचित्र पास कराए निर्माण करा रहे थे। आज उसे भी सील करने की कार्रवाई की गई।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
