
प्रयागराज, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । अवैध निर्माण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को प्रयागराज विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने चेतावनी देते हुए लगभग 39 बीघे जमीन में की गई अवैध निर्माण को बुलडोजर लगाकर जमींदोज कर दिया। अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ तहरीर देकर प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।
प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अमित पाल शर्मा ने बताया कि शासन की मंशानुरूप अवैध निर्माण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पीडीए की प्रवर्तन टीम ने बुधवार को जोन एक और उप जोन 1 बी के क्षेत्र में रसूलपुर मरियाडीह , रसूलपुर काशीपुर में ज़ैद खालिद, संजय यादव उर्फ गुड्डू एवं उदय यादव लगभग 15 बीघा जमीन पर की गई अवैध प्लाटिंग को जेसीबी मशीन लगाकर ध्वस्त किया गया। इस दौरान इस जोन के अवर अभियंता विनोद सहित पूरी टीम लगी हुई थी। इसी क्रम में पीडीए के जोन 4 एवं उप जोन 4ए के अप्रैल क्षेत्र में अजय मिश्रा उर्फ पील मिश्रा, अभिनव गिरी, संजय पाण्डेय, उमाशंकर तिवारी देवरख और पुनीत सिंह एवं मधुरिमा दुबे द्वारा की गई अवैध प्लाटिंग को जमींदोज कर दिया गया। इस तरह कुल 39 बीघे जमीन पर की गई अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कराया गया। इस संबंध में उपरोक्त सभी लोगों के खिलाफ नैनी थाने में मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
