



जौनपुर,12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2025 रविवार को जिले के 34 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण व कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुई।जिले में कुल 16,032 अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए पंजीकृत किया गया था।प्रथम पाली में 8,187 अभ्यर्थी उपस्थित रहे जबकि 7,845 अनुपस्थित, उपस्थिति प्रतिशत 51.05% रहा। द्वितीय पाली में 8,143 अभ्यर्थी उपस्थित और 7,889 अनुपस्थित, उपस्थिति प्रतिशत 50.79% दर्ज किया गया। दोनों पालियों को मिलाकर औसतन लगभग 51 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।
परीक्षा दो चरणों में हुई — प्रथम पाली सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक और द्वितीय पाली दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक। प्रवेश द्वार सुबह आठ बजे खोले गए और परीक्षा प्रारंभ होने से 45 मिनट पहले बंद कर दिए गए।
सुरक्षा और निगरानी की दृष्टि से प्रशासन ने कड़े इंतज़ाम किए थे। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देशन में सभी केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल, ड्रोन कैमरे, सीसीटीवी, फ्लाइंग स्क्वॉड और सादे वर्दी में निगरानी टीमें तैनात थीं।
परीक्षा संचालन की जिम्मेदारी के लिए 34 सेक्टर मजिस्ट्रेट और स्टैटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए।अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) राम अक्षयवर चौहान नोडल अधिकारी और उप जिलाधिकारी (न्यायिक) मछलीशहर शिव प्रताप सह-नोडल अधिकारी रहे। परीक्षा केंद्रों पर 1,517 प्रशिक्षित कक्ष निरीक्षक भी तैनात थे।
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने प्रथम पाली के दौरान पूर्वांचल विश्वविद्यालय, मोहम्मद हसन कॉलेज सहित विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और केंद्र व्यवस्थापकों को परीक्षा को निष्पक्ष व व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के निर्देश दिए।
अभ्यर्थियों ने साझा किया अनुभव-
गोरखपुर निवासी नीलेश ने बताया कि इस बार पेपर अच्छा रहा। थोड़ा फैक्चुअल रहा है लेकिन सब मिलाकर ठीक रहा। हम लोगों ने जिस प्रकार से तैयारी किये थे सवाल जो पढ़े थे वह आये थे। इस बार की परीक्षा में ऐसे कोई सवाल नहीं आये थे जिस पर संशय हो। पिछली बार की तुलना में इस बार प्रश्नपत्र अपेक्षाकृत आसान रहा।अम्बेडकरनगर निवासी अखिलेश ने बताया कि इस बार हमारी दूसरी बार परीक्षा थी। इस बार जो करेंट के सवाल थे उसमें थोड़ा परिवर्तन रहा है। करेंट के सवाल कम पूछे गए और जो भी पूछे गए। वो भी ज्यादातर मिनिस्ट्री से पूछे गए है और बजट से कोई सवाल नहीं था। विगत दो से तीन वर्षो से देखा जा रहा है बजट से सवाल नहीं आ रहा है। इस बार के पेपर प्रिवियस स्तर के थे। जिन लोगों की पकड़ प्रिवियस लेवल पर अच्छी थी। उन लोगों को सफलता मिलने की संभावना है।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
