Uttar Pradesh

नकलविहीन सम्पन्न हुई पीसीएस-2025 प्रारंभिक परीक्षा

परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करते जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार व अन्य।

– परीक्षा में अनुशासन और पारदर्शिता की मिसाल

मीरजापुर, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । रविवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा.) परीक्षा-2025 तथा सहायक वन रक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रा.) परीक्षा-2025 जनपद में शांतिपूर्ण, नकलविहीन और सकुशल सम्पन्न हुई।

जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने परीक्षा व्यवस्था की निगरानी स्वयं करते हुए कई परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने ए.एस. जुबिली इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज महुवरिया और जी.डी. बिनानी पी.जी. कॉलेज भरूहना का भ्रमण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता जांची, जो सभी चालू अवस्था में पाए गए।

उन्होंने केंद्र व्यवस्थापकों को सख्त निर्देश दिया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो और परीक्षा की शुचिता बनी रहे।

प्रथम पाली में 6912 अभ्यर्थियों में से 3323 उपस्थित और 3589 अनुपस्थित रहे, जबकि द्वितीय पाली में 3293 उपस्थित तथा 3619 अनुपस्थित परीक्षार्थी दर्ज किए गए।

निरीक्षण के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक माया राम, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज राजकुमार दीक्षित सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए जिलाधिकारी ने परीक्षा टीम की सराहना की और कहा कि प्रशासन की सजगता से परीक्षा पूरी तरह नकलविहीन संपन्न कराई गई।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top