Sports

पीसीबी ने की एशिया कप से मैच रेफरी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग

मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट

नई दिल्ली, 15 सितंबर (Udaipur Kiran News) । पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने दुबई में भारत के साथ ग्रुप ए के मुकाबले के एक दिन बाद एशिया कप 2025 से मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की है।

पाकिस्तान ने मैच के बाद रेफरी के समक्ष आधिकारिक विरोध दर्ज कराया था, क्योंकि कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय खिलाड़ियों ने मैच के बाद पाकिस्तानी टीम से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था। पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि पीसीबी ने मैच रेफरी की आईसीसी आचार संहिता और एमसीसी के क्रिकेट भावना से संबंधित कानूनों के उल्लंघन के संबंध में आईसीसी में शिकायत दर्ज कराई है। पीसीबी ने एशिया कप से मैच रेफरी को तुरंत हटाने की मांग की है।

पाकिस्तान ने यह कदम भारतीय खिलाड़ियों के पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ न मिलाने के बाद इस मामले में ज़िम्बाब्वे के एंडी पाइक्रॉफ्ट द्वारा कोई कार्रवाई न करने के कारण उठाया है। पीसीबी ने पहले जारी एक बयान में कहा था कि टीम मैनेजर नवीद चीमा ने भारतीय खिलाड़ियों के हाथ न मिलाने के व्यवहार पर कड़ा विरोध दर्ज कराया। इसे खेल भावना के विरुद्ध और खेल के प्रति अनुचित माना गया। विरोध स्वरूप हमने अपने कप्तान को मैच के बाद के समारोह में नहीं भेजा।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top