Bihar

पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने प्रशांत किशोर से की मुलाकात

पशांत किशाेर के साथ पतकाराें से बात करती जयाेति सिंह्

पटना, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । भोजपुरी सिंगर और अभिनेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह के बीच चल रही खींचतान के बीच आज ज्याेति सिंह ने पटना में जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर से मुलाकात की। शेखपुरा हाउस में जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर से ज्याेति सिंह की मुलाकात के बाद उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका मकसद चुनाव लड़ना या टिकट मांगना नहीं है।

ज्योति सिंह ने कहा कि मैं यहां टिकट मांगने या चुनाव लड़ने के लिए नहीं आई हूं। मेरा उद्देश्य सिर्फ इतना है कि जो अन्याय मैंने झेला है, वैसा कोई और महिला न झेले। मैं उन सभी पीड़ित महिलाओं की आवाज बनना चाहती हूं। इसी सोच के साथ मैं प्रशांत किशोर से मिलने आई थी। हमारी बातचीत में चुनाव या टिकट से जुड़ा कोई विषय नहीं उठा।

प्रशांत किशोर ने मुलाकात के बाद कहा कि ज्योति सिंह एक बिहारी महिला के रूप में मुझसे मिलीं। उन्होंने चुनाव लड़ने की न तो बात की और न ही टिकट मांगा। वे एक गंभीर अन्याय का सामना कर रही हैं और चाहती हैं कि बिहार में किसी और महिला को ऐसी स्थिति का सामना न करना पड़े।

उन्होंने आगे कहा कि जन सुराज उनकी सुरक्षा और लोकतांत्रिक अधिकारों के लिए उनके साथ है, लेकिन पारिवारिक मामलों में पार्टी कोई भूमिका नहीं निभा सकती। मैंने उन्हें स्पष्ट रूप से बताया कि उन्हें कानून के दायरे में रहकर अपनी लड़ाई लड़नी चाहिए।

प्रशांत किशोर ने यह भी स्पष्ट किया कि पवन सिंह मेरे मित्र हैं और उनके पारिवारिक मामलों पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। लेकिन अगर ज्योति सिंह मुझसे मिलने आई हैं, तो एक सामाजिक ज़िम्मेदारी के तहत उनकी बात सुनना मेरा फ़र्ज़ बनता है। उन्होंने मुझसे किसी प्रकार की व्यक्तिगत या राजनीतिक मांग नहीं की है।

—————

(Udaipur Kiran) / चंदा कुमारी

Most Popular

To Top