नारनौल, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम की ओर से अनुसूचित जाति के महिला व पुरुष को ड्रोन पायलट ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके लिए इच्छुक व्यक्ति 15 अक्टूबर तक हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के कार्यालय में आवेदन जमा करवा सकते हैं।
सोमवार को यह जानकारी देते हुए जिला प्रबंधक पवन कुमार ने बताया कि अनुसूचित जाति का कोई भी महिला व पुरुष जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष के बीच है तथा जिनकी पहचान पत्र में वार्षिक आय तीन लाख रुपये व दसवीं पास है वह ड्रोन पायलट ट्रेनिंग के लिए आवेदन कर सकता है। उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, परिवार पहचान पत्र, दसवीं की मार्कशीट व दो पासपोर्ट साइज फोटो अपने साथ लेकर आएं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अन्य किसी जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 01282-250253 पर फोन कर जानकारी ले सकते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
