Uttrakhand

पौड़ी पुलिस ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

पौड़ी गढ़वाल, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जनपद पौड़ी पुलिस द्वारा पुलिस स्मृति दिवस बड़े ही श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। यह दिवस उन वीर पुलिस जवानों की अमर स्मृति को समर्पित है जिन्होंने जनपद पौड़ी सहित प्रदेश और देश के विभिन्न हिस्सों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने, अपराध नियंत्रण, जनता की सुरक्षा तथा आंतरिक शांति स्थापित करने के लिए अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया।

मंगलवार को पुलिस लाइन पौड़ी में शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सभी पुलिस अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ सालामी गार्द व शोक धुन बजाकर किया गया, जिसके उपरांत शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीद पुलिसकर्मियों के प्रति श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। तत्पश्चात सभी उपस्थित अधिकारियों और जवानों ने दो मिनट का मौन धारण कर नमन किया।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top