
पौड़ी गढ़वाल, 29 जून (Udaipur Kiran) । एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर लक्ष्मणझूला क्षेत्र में मादक पदार्थों के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स पखवाड़ा मनाया गया। इस दौरान थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल द्वारा चौकी रामझूला पर स्थानीय व्यापारियों और लोगों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया।
रविवार को आयोजित गोष्ठी में नशामुक्ति के संबंध में लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान थानाध्यक्ष संतोष पैंथवाल ने जागरूकता पॉपलेट भी वितरित किए। इस अवसर पर थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से नशा मुक्ति को लेकर समाज को जागरूक करना है। गोष्ठी के बाद पुलिस द्वारा चौकी रामझूला पर नशा मुक्ति हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। जिसमें स्थानीय लोगों के साथ-साथ यात्रियों और पर्यटकों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सभी में नशा मुक्ति के लेकर अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।
हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत उपजिलाधिकारी यमकेश्वर अनिल चन्याल द्वारा की गई। साथ ही उनके द्वारा स्थानीय लोगों को नशा मुक्ति के संबंध में जागरूक किया गया, वहीं इस अवसर पर स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने लक्ष्मण झूला पुलिस की सराहना करते हुए कहा है की पुलिस के द्वारा नशा मुक्ति हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से सार्थक पहल की गई है।
जागरूकता गोष्ठी में नारायण सिंह रावत, स्वर्गाश्रम के मैनेजर सेवानिवृत कर्नल वीवीके श्रीवास्तव, गौरव अग्रवाल, मिंटू राणा, विजय दीक्षित, कमल जोशी, विनीता नौटियाल, चौकी प्रभारी रामझूला उप निरीक्षक उत्तम रमोला, हेड कांस्टेबल सुनील राठी, राजीव कवि, देवेश, विमल बिष्ट आदि मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
