Uttrakhand

शरदकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता में पौड़ी ब्लाक बना ओवरऑल चैंपियन

पौड़ी गढ़वाल, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । चार दिवसीय 75वीं जनपद स्तरीय शरद कालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता शहीद रायफल मैन जसवंत सिंह (महावीर चक्र) स्टेडियम रांसी में संपन्न हुई । प्रतियोगिता में पौड़ी ब्लाक ओवरऑल चैंपियनशिप रहा और दुगड्डा ने दूसरा व एकेश्वर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में व्यापार संघ अध्यक्ष विनय शर्मा, विशिष्ट अतिथि खेल विभाग के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गंगा प्रसाद संतोषी, व्यापार संघ के सचिव वीरेंद्र सिंह रावत, स्वास्थ्य विभाग से डा. शेखर सिंह, संयोजक डीएवी इंटर कॉलेज पौड़ी के प्रधानाचार्य बालेश्वर प्रसाद मौजूद रहे।

मुख्य अतिथि ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मेडल प्रदान किए गए और अंत में ओवरऑल चैंपियनशिप के अंतर्गत ट्राफियां प्रदान की।

रांसी मैदान में चली विभिन्न प्रतियोगिताओं मे खिलाड़ियों ने अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिया मे बॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, क्रिकेट, बास्केटबॉल, जूडो और योग मे छात्र छात्राओं ने अपना दमखम दिखाया। मंगलवार को प्रतियोगिता के अन्तिम दिन बॉलीबॉल प्रतियोगिता सीनियर बालक वर्ग मे नैनीडांडा और थलीसैंण के बीच मुकाबला हुआ। जिसमे नैनीडांडा ने फाइनल मैच जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इसी वर्ग मे रिखणीखाल तृतीय स्थान पर रहा। जबकि जूनियर बालक वर्ग बॉलीबॉल मे नैनीडांडा प्रथम, रिखणीखाल ने द्वितीय एवं एकेश्वर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

बैडमिंटन जूनियर बालिका वर्ग मे कुमारी प्राची पौड़ी प्रथम, कुमारी खुशी पौड़ी द्वितीय, कुमारी अंशिका रिखणीखाल तृतीय, सब जूनियर बालिका वर्ग बैडमिंटन में कुमारी अक्षिता एकेश्वर प्रथम, कुमारी राधिका कोट द्वितीय, कुमारी हंसिका तृतीय, सीनियर बालक वर्ग बैडमिंटन में जीत डोभाल, पौड़ी प्रथम, ललित सिंह कोरंगा पौड़ी द्वितीय व सोनू पौड़ी तृतीय, जूनियर बैडमिंटन बालक वर्ग में विश्वजीत मंडल पौड़ी प्रथम, कुलभूषण पौड़ी द्वितीय, रमेश चंद्र सिंह पौड़ी तृतीय रहे। जबकि सब जूनियर बालक वर्ग में सत्यम दास पौड़ी प्रथम, सोमेश जयहरीखाल द्वितीय तथा यश यमकेश्वर तृतीय स्थान पर रहे।

प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में जयदीप रावत, मृदुला गुजराल, जिला खेल समन्वयक योगंबर सिंह नेगी, राजेंद्र सिंह रावत, रचना सिरसवाल, भवान सिंह नेगी, रघुराज सिंह चौहान, प्रमोद नेगी, सुभाष बड़थ्वाल, अजय कुमार, नरेश जुयाल, चंद्रमोहन नैथानी, बबीता रावत, प्रियंका बिजलवान, मुकेश कुमार, महेश कुकरेती उमेश चंद्र, दीपक रावत, चंद्रमोहन असवाल आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top