Haryana

सोनीपत में पटवारी संघ ने दिया धरना, पदोन्नति और प्रशिक्षण अवधि कम करने की मांग

सोनीपत:  धरने पर अपनी मांगों को लेकर धरना देते हुए पटवारी

-एसोसिएशन ने दी दीपावली के बाद हड़ताल की चेतावनी

सोनीपत, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा के सोनीपत

जिले में हरियाणा पटवारी एवं कानूनगो एसोसिएशन ने नवनियुक्त पटवारियों की समस्याओं

को लेकर गुरुवार को एक दिवसीय धरना दिया प्रदर्शन किया और प्रदेश के मुख्यमंत्री के

नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त के माध्यम से ज्ञापन सौंपा।

एसोसिएशन

ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा पर शीघ्र नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ,

तो दीपावली के बाद प्रदेशभर में हड़ताल की जाएगी। संगठन का कहना है कि 7 जनवरी

2025 को पंचकूला में मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि नवनियुक्त पटवारियों की प्रशिक्षण

अवधि डेढ़ वर्ष से घटाकर एक वर्ष कर दी जाएगी। साथ ही प्रशिक्षण अवधि को सेवा अवधि

में जोड़ा जाएगा और प्रशिक्षण के दौरान पूर्ण वेतनमान दिया जाएगा।

एसोसिएशन

का आरोप है कि दस माह बीत जाने के बाद भी इस घोषणा का नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया

है। इसके कारण प्रशिक्षणरत पटवारियों को न तो पूरा वेतन मिल रहा है और न ही उनकी परीक्षाएं

आयोजित की जा रही हैं। भू-अभिलेख निदेशालय हरियाणा के निर्देश अनुसार न तो प्रशिक्षण

पेपर लिए जा रहे हैं और न ही एक अक्टूबर से तीन माह के लिए स्वतंत्र हल्के का प्रभार

सौंपा गया है।

एसोसिएशन

के प्रधान सन्नी ने सीएम से आग्रह किया कि वे स्वयं इस मामले में हस्तक्षेप कर ट्रेनिंग

अवधि से संबंधित नोटिफिकेशन जल्द से जल्द जारी करवाए। एसोसिएशन ने कहा कि उन्हें सीएम

की संवेदनशीलता पर पूरा भरोसा है और उन्हें उम्मीद है कि सरकार जल्द इस विषय में सकारात्मक

कदम उठाकर पटवारी-कानूनगो वर्ग को राहत देगी।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top