Madhya Pradesh

मैला कांड: अपहरण और हत्या की आशंका, परिवार को पब्लिक के बीच लाया जाए: पटवारी

मैला कांड: अपहरण और हत्या की आशंका, परिवार को पब्लिक के बीच लाया जाए: पटवारी

अशोकनगर, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में घटित कथित मैला कांड पुलिस का पीछा नहीं छोड़ रहा है, मैला कांड के सूत्रधार गुमशुदा गजराज लोधी और उसके परिवारजन अभी भी अपने गांव से लापता हैं, अब गजराज लोधी के अपहरण और हत्या कि आशंका व्यक्त की गई है। शुक्रवार को फिर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर अपना विडियो जारी कर इस तरह की आशंका व्यक्त की है।

जीतू पटवारी ने जारी किए गए विडियो में कहा कि जो पीडि़त व्यक्ति था गजराज लोधी उसने आरोप लगाया कि उसे मल खिलाया गया, मारापीटा गया जिसके द्वारा लगातार नेता, पुलिस प्रशासन के चक्कर लगाता रहा, जिसके पूरे साक्ष्य विडियो उपलब्ध हैं। उनका कहना कि जब मैने सरकार को अवगत कराया तो सरकार नाराज हो गई और मुझ पर ही एफआईआर कर दी। उनका कहना कि मुझ पर एफआईआर करना क्या सोच थी, भगवान उन्हें सद बुद्धि दे। जीतू पटवारी से सवाल उठाते हुए कहा कि परिवार को 14 दिन हो गए, वो परिवार पब्लिक के बीच नहीं है तो कहां है?

उल्लेख कर कहा कि दिग्विजय सिंह भी उनके घर गए थे। 26 तारीख से परिवार घर नहीं आया है। परिवार को पब्लिक के सामने लाया जाए, क्या उसका अपहरण हुआ है कोई घटना तो नहीं हो गई? जीतू पटवारी का कहना कि हम और पूरी कांग्रेस पार्टी 8 जुलाई को गिरफ्तारी देने गए थे, उसी दिन दिग्विजय सिंह जी ने थाने में जाकर शिकायत की थी कि ये गुमशुदगी है परिवार को पब्लिक के सामने लाये जाने की मांग थी।

उनका कहना कि कांग्रेस अपना विपक्ष का दायित्व निभा रही है। उन्होंने कहा कि ग्रहमंत्री संज्ञान लें कहीं हत्या और अपहरण तो नहीं हो गया, पुलिस को शपथ पत्र देने के बाद आखिर परिवार गायब हो गया तो आखिर कहा है? उनका कहना कि इस पर किसी प्रकार की राजनीति नहीं होना चाहिए सभ्य मध्यप्रदेश बने, कानून के राज्य बाला मध्यप्रदेश बने ये इस सोच से हम सरकार से आग्रह करते हैं कि परिवार को पब्लिक के बीच लाना चाहिए।

—————

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र ताम्रकार

Most Popular

To Top