
बलिया, 15 नवम्बर (Udaipur Kiran) ।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोरक्ष प्रांत के तीन दिवसीय 65वें प्रांत अधिवेशन के दूसरे दिन शनिवार को विशाल शोभायात्रा निकाली गई। टीडी कालेज स्थित अस्थायी मंगल पांडेय नगर से निकलकर रेलवे स्टेशन होते हुए शहीद चौक पर शोभायात्रा का समापन हुआ। जहां खुला अधिवेशन का आयोजन किया गया।
लगभग एक किलोमीटर लंबी विशाल शोभायात्रा का जगह–जगह भव्य स्वागत हुआ। विभिन्न सामाजिक संगठनों, स्थानीय नागरिकों, व्यापारियों तथा युवाओं ने विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधियों पर पुष्पवर्षा कर उनका अभिनंदन किया।
यात्रा के पश्चात शहीद चौक पर लगे खुले मंच पर परिषद के राष्ट्रीय मंत्री अंकित शुक्ल, प्रांत मंत्री शशिकांत मंगलम गुप्ता, नेपाली विद्यार्थी कार्य संयोजक प्रियांशु, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ऋषभ सिंह विशेन, गोरखपुर विभाग संयोजक शुभम गोविंद राव और अनन्या ने अपने सम्बोधन में नागरिक कर्तव्य, स्वतंत्रता संग्राम में बलिया की ऐतिहासिक भूमिका, आपातकाल की घटनाएं और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जैसे राष्ट्रनिष्ठ प्रसंगों तथा समकालीन छात्र–युवा चुनौतियों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए जनमानस में नई ऊर्जा और जागरूकता का संचार किया।
राष्ट्रीय मंत्री अंकित शुक्ल ने कहा कि अभाविप अपने अनुशासन, संस्कार और संगठनात्मक शक्ति का परिचय देते हुए समाज में सकारात्मक संदेश स्थापित करता है। आज विद्यार्थी परिषद भारत के सभी कॉलेज कैंपसों में छात्र शक्ति को संगठित कर उसे राष्ट्र शक्ति में रूपांतरित करने का कार्य कर रही है, और साथ ही उन समाज-विरोधी मानसिकताओं को नेस्तनाबूत कर रही है जो छात्रों में भ्रम, विघटन और राष्ट्र-विरोधी प्रवृत्तियों को बढ़ावा देने का प्रयास करती हैं। इसी के साथ जब हम देश के तमाम केंद्रीय विश्वविद्यालयों के छात्रसंघ चुनावों के परिणामों को देखते हैं, तो स्पष्ट होता है कि आज जनरेशन ज़ेड ने कैंपसों में ज्ञान, शील और एकता के मंत्र के साथ राष्ट्रहित सर्वोपरि की विचारधारा को अपना समर्थन देकर देश विरोधी मानसिकताओं को जड़ से उखाड़ने पर अपनी मुहर लगाई है।
इस अवसर पर पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही, क्षेत्रीय छात्रा कार्य प्रमुख प्रो सुषमा पांडेय, प्रांत अध्यक्ष डॉ. राकेश प्रताप सिंह, प्रांत संगठन मंत्री पुनीत अग्रवाल, विधायक केतकी सिंह, संजय मिश्रा, पूर्व प्रांत मंत्री मयंक राय आदि उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी