CRIME

पटना पुलिस ने कुख्यात रौशन शर्मा को जहानाबाद से किया गिरफ्तार

पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक पत्रकार वार्ता करते हुए

पटना, 06 अगस्त (Udaipur Kiran) । पटना पुलिस ने अंतरराज्यीय अपराधी रौशन शर्मा को जहानाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया है। पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कार्तिकेय शर्मा ने बुधवार को पत्रकार वार्ता में इसकी जानकारी दी।

एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि पटना जिले के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बैरिया बस स्टैंड, मसौढ़ी मोड़ पर बीते 21 अप्रैल की रात्रि में नीतू राजा बस के चालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उक्त घटना में गठित विशेष टीम द्वारा तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर वांछित अंतरराज्यीय कुख्यात अपराधी रौशन शर्मा को जहानाबाद से गिरफ्तार कर पटना लाया गया है।

उन्होंने बताया कि पूछताछ में अपराधी ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। उसके निशानदेही पर फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र में धीरेन्द्र कुमार उर्फ कक्कू महतो के घर पर छापामारी कर भारी मात्रा में हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। इनमें –04 देसी कट्टा, 02 पिस्टल, 7.65 एमएम के 82 जिंदा कारतूस, .315 एमएम का 01 जिंदा कारतूस, 02 खोखा, 01 स्कूटी एवं एक अपाची बाइक शामिल है। इसके अतिरिक्त उसकी निशानदेही पर आगमकुआं थाना क्षेत्र के धनकी गांव स्थित एक मिनी गन फैक्ट्री का भी उद्भेदन किया गया है। जहां से अवैध हथियार बनाने के उपकरण, लेथ मशीनें, विभिन्न कंपोनेंट्स, 01 जिंदा कारतूस, 02 खोखा और 02 मोबाइल बरामद किए गए हैं।

एसएसपी बताया पुलिस की टीम रौशन शर्मा की निशानदेेही पर उसके एक अन्य साथी को गिरफ्तार करने जा रही थी। इसी क्रम में फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुरकुरी के पास वह लघुशंका के बहाने गाड़ी से उतरा और एक सिपाही का हथियार छीनने का प्रयास कर भागने लगा। पुलिस द्वारा चेतावनी जारी कर फायरिंग की गयी, गोली उसके पैर में जा लगी। उसके बाद उसे गिरफ्तार कर उपचार के लिए पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) में भर्ती करवाया गया है। कुख्यात अपराधी रौशन शर्मा पर बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में डेढ़ दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top