सिलीगुड़ी, 09 सितंबर (Udaipur Kiran) । चिकित्सीय लापरवाही के कारण मरीज की मौत का आरोप लगाते हुए मंगलवार को परिजनों ने खोरीबाड़ी ग्रामीण अस्पताल में जमकर हंगामा किया। जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गया।
बताया जा रहा है कि खोरीबाड़ी के नेताजीपल्ली निवासी राजा दत्त मंगलवार को सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत लेकर अस्पताल आया था। आरोप है कि ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर द्वारा उचित इलाज न करने के कारण उसकी मौत हो गई। अस्पताल के एक डॉक्टर पर मरीज के परिजनों को धमकाने का आरोप भी लगा है। इस पर मृतक के परिजन और स्थानीय लोग भड़क गए। मृतक के दोस्तों ने ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन लिखकर पूरे मामले में डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शफीउल आलम मलिक ने शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि मरीज को समस्या थी। उन्हें कार्डियोलॉजी के डॉक्टर के पास रेफर करने की सलाह दी गई थी। जहां घटना ऑक्सीजन के कम स्तर के कारण हुई है। उन्होंने मामले की जांच का आश्वासन दिया है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
