Jammu & Kashmir

पठानकोट-उधमपुर और उधमपुर-जम्मू डीएमयू ट्रेनें 15 सितंबर से बंद

जम्मू, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।

पठानकोट से उधमपुर और उधमपुर से जम्मू चलने वाली डीएमयू ट्रेन सेवाएं 15 सितंबर से निलंबित हैं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोग केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, रेल राज्य मंत्री रणवीर सिंह बिट्टू, पीएमओ मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह, सांसद जुगल किशोर शर्मा और डीआरएम जम्मू से अपील कर रहे हैं कि इन ट्रेनों को जल्द से जल्द बहाल किया जाए। यात्रियों का कहना है कि लोकल ट्रेन ही उनका एकमात्र सहारा थी और इसके बंद होने से आम जनता बुरी तरह प्रभावित हो रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top